शाहगंज, जौनपुर। कायाकल्प अवार्ड योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रदेश में 7वां व जनपद में प्रथम स्थान पाकर गौरवान्वित है। इसके अंतर्गत कायाकल्प की टीम जो कि प्रदेश स्तर से आती है भारत सरकार के दिशा निर्देश पर और कई बिंदुओं पर जांच करती है बिंदुवार समीक्षा की जाती है और उसके पश्चात अंक प्रदान किए जाते हैं। इसमें अस्पताल के भवन की मरम्मत तथा उसकी दशा, परिसर की साफ सफाई, पुराने सामान का सदुपयोग, कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां, सामानों का रखरखाव,सफाई व्यवस्था, नए पार्क का निर्माण, मरीजों की बढ़ती हुई संख्या, लेबर रूम की दशा दिशा, बढ़ती हुई डिलीवरी की संख्या, भर्ती मरीजों की संख्या, उनका बेहतर उपचार, मरीज से लिया गया फीडबैक, परिसर में प्रकाश की व्यवस्था, परिसर में भवन की हालत ऐसे तमाम बिंदु हैं जिस पर टीम घंटों जांच करती है और अंत में समस्त कर्मचारी, चिकित्सा अधिकारियों और उन तमाम जिम्मेदारों से संबंधित सवाल जवाब किए जाते हैं जो मरीज के लिए लाभकारी और उनके उपचार में लाभकारी है। तत्पश्चात नंबर दिए जाते हैं। प्रदेश में लगभग 795 अस्पतालों में से कायाकल्प की समीक्षा करके नतीजे घोषित किए जाते हैं और जो अस्पताल सर्वाधिक नंबर पाता है उसको प्रथम स्थान व उसके साथ में अन्य को उसी हिसाब से स्थान मिलते हैं।
0 Comments