बक्शा ब्लॉक के शिक्षकों ने बी आर सी पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस ,यूपीएस का किया जोरदार विरोध।

बक्शा ब्लॉक के शिक्षकों ने बी आर सी पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस ,यूपीएस का किया जोरदार विरोध
जौनपुर।पेंशन पुरुष संघर्ष का दूसरा नाम विजय बंधु जी के आह्वान पर काली पट्टी बांध के 
NPS और UPS का विरोध 
पुरानी पेंशन बहाल हो 
आज बक्शा बी आर सी पर अंतिम दिन तमाम शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए NPS और UPS को वापस करने के लिए काली पट्टी बांध के मौन विरोध किया ।जिसमे एआरपी लालसाहब यादव,एआरपी विष्णु शंकर सिंह,एआरपी चतुर्भुज यादव और जिला मंत्री अटेवा ब्रह्माशील यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अटेवा बक्शा धर्मेंद्र यादवऔर तमाम प्रधानाध्यापक और तमाम शिक्षक और बी आर सी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments