जनपद जौनपुर में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के सभागार में इफको उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक विपणन इफको लखनऊ श्री एस. के. वर्मा जी ने उद्यमकर्ताओं को समझाया कि एक बोतल नैनो यूरिया एक बोरे दानेदार यूरिया के बराबर तथा एक बोतल नैनो डी.ए.पी. एक बोरी दानेदार डी.ए.पी. के बराबर की खुराक है जो पारंपरिक यूरिया व डी ए पी को प्रतिस्थापित कर सकती है, इसके प्रयोग से पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ सब्सिडी के भारी भरकम बोझ से छुटकारा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया तथा नैनो डी ए पी सस्ती भी है, और इसके प्रयोग से उत्पादन भी बढ़ता है। नई तकनीकी को अपनाने में समय लगता है परन्तु इसे हम सबको प्रयास करके किसानो को समझाने की आवश्यकता है।
जिला कृषि अधिकारी महोदय ने केन्द्र प्रभारियों से कहा कि आप लोग परामर्शदाता बने और इफको के उत्पाद अच्छे हैं और इसके प्रयोग की सटीक जानकारी आपलोग देकर उन्हें प्रेरित करें। हमारा कृषि विभाग आपकी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा।
सहायक कृषि अधिकारी रविन्द्र कुमार ने पी ओ एस मशीन से खाद बिक्री करने व नई मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के विषय में जानकारी दी।
श्री कैलाश सिंह सचिव/अध्यक्ष सहकारी समितियां जौनपुर ने कहा कि नगद बिक्री केंद्र सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक किसानों को सेवाएं देते हैं, और उन्हें सही राय देते हैं, किसानो में इनकी अच्छी छवि है अगर ये लोग किसानो अच्छी तरह इन उत्पादों के विषय में समझा दें तो किसान आसानी से इन घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग कर लेगा।
इफको के जिला प्रबन्धक संजय यादव ने कार्यक्रम की उपयोगिता, बिक्री केंद्रों का महत्व, फसलों में पोषक तत्वों से हमारे जीवन पर प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए आई. एफ. एफ. डी. सी., यू. पी. एस. एस., डी.सी.एफ., एग्री जंक्शन, किसान सेवा केन्द्र तथा औद्यानिक समितियों के प्रभारी, दिलीप कुमार दुबे, अजीत कुमार यादव इफको एग्री, सत्य प्रकाश सिंह, व अजय यादव ड्रोन उद्यमी, विवेक बरनवाल, राजेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, शिवशरण सिंह, ब्रह्मदेव यादव, रामसूरत मौर्य, महेन्द्र मौर्य, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments