शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्रीराधा कृष्ण महादेव मंदिर में शनिवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बरही पर सुन्दर काण्ड पाठ के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ जहां भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भक्ति जागरण में भजन गायकों ने समा बांध दिया। बता दें कि श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर में पिछले 24 वर्षों से श्री कृष्ण की बरही के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ का समापन हुआ जिसके उपरांत भण्डारे में प्रसाद वितरण हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में शनिवार की रात्रि को श्रीकृष्ण बरही पर भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में सुल्तानपुर के बालाजी ग्रुप के गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। भजन गायक राजवीर श्रीवास्तव व गायिका महक कसौधन ने भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन गायकों ने घर में पधारो गजानंद जी, देवी गीत, केसरी लाल सहित सोहर गीत प्रस्तुत किया। वहीं राजवीर ने काली कमली वाला मेरा यार है और बम-बम बोल रहा है काशी आदि भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का मंदिर की तरफ से सिम्पू अग्रहरि ने आभार जताया। इस अवसर पर भोनू अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, दुर्गा, दीपक अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, बेचू अग्रहरि, पंकज गुप्ता, किशन अन्ना, रोमिल अग्रहरि, अजीत जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, बड़े लाल, संदीप, गिरधारी, रतन, कार्तिक, रिशू, प्रमोद यादव, सौरभ, सन्नी, अप्पू, मानू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वहीं गोड़िला गांव में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया गया जहां मुम्बई में रहने वाले डा. सुनील विश्वकर्मा ने दूसरी बार गणेश चतुर्थी उत्सव अपने गांव में मानने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं। भगवान गणेश का जन्म मध्यान्ह काल में हुआ था, इसलिये मध्याह्न में पूजा-अर्चना उपयुक्त माना गया है। पुजारी राम अजोर विश्वकर्मा ने गणेश जी की मूर्ति को बहुत ही मनभाव से सजाया व उन्हें छप्पन भोग लगाया। सायं में भजन कीर्तन करने उमड़े श्रद्धालुओं ने गणेश चतुर्थी पर देवा हो देवा, गणपति देवा, गणपति बप्पा मोरया आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ सुनील विश्वकर्मा, शशिकान्त विश्वकर्मा, नितेश विश्वकर्मा, उमाकान्त विश्वकर्मा, अनूप जायसवाल, संदीप जायसवाल, शिवा शर्मा, संजय चौहान, संतोष पाण्डेय, अच्छे लाल विश्वकर्मा, राम गणेश विश्वकर्मा, अभिषेक, भोला विश्वकर्मा, सात्विक, त्रिशा, मिष्टी, सुभम सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
0 Comments