जिला राजकीय पुस्तकालय जौनपुर में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ताओ का उपचारात्मक शिक्षा एवं अन्य बिंदुओं पर पांच दिवसीय समेकित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला समन्वयक डॉ राजन सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं रूपरेखा के बारे में प्रतिभागी शिक्षकों को अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने विद्यालय मे उपचारात्मक शिक्षा शुरू करने एवं प्रशिक्षण में ससमय उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। मास्टर ट्रेनर अमित यादव, नीरज मणि त्रिपाठी, आदर्श वर्मा , प्रभा पांडेय, रश्मि सिंह अनीता रत्ना, नेहा श्रीवास्तव व विजयकांत सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षा, NCF एवं अनुभवात्मक शिक्षण जैसे अन्य विषयों पर जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बृजेश कुमार पांडेय, नितीश सिंह ने प्रशिक्षण के आयोजन मे अपना सहयोग प्रदान किया।
0 Comments