जौनपुर:आज दिनांक 20.9.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उसराव जौनपुर में प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना प्रगति का एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महाराष्ट्र वर्धा से सीधा प्रसारण कार्यक्रम अभ्यर्थियों को दिखाया गया एवं पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार पाल द्वारा अभ्यर्थियों को योजना के बारे में जानकारी एवं कुशल हुनर के बारे में अवगत कराया गया।संस्थान के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

0 Comments