रबीउल अव्वल पर जलसा-ए सीरतुन्नबी जौनपुर

रबीउल अव्वल पर जलसा-ए सीरतुन्नबी जौनपुर 
जौनपुर: आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को जौनपुर शहर के मोहल्ला मुल्ला टोला में जलसा-ए सीरतुन्नबी मुनक़्क़ीद किया गया।जलसे में हजरत मौलाना ताजुल इस्लाम ने घरों में सजाने के लिए झंडा तक्सीम करते हुए बताया कि यह महीना रबीउलअव्वल हम सबके लिए बहुत खास है। इस महीने में हम सबके आका हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दुनिया में तशरीफ लाए।इसलिए हम सभी खुशी से अपने घर,गली, मोहल्लों व शहर को सजाते हैं। हजरत मौलाना ने यह भी बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपनी पूरी जिंदगी लोगों को नेक काम करने, आपस में भाईचारा कायम करने का हुक्म देते रहे।आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए।इसलिए आपको रहमतुललिल आलमीन कहा जाता है। इस मौके पर आफताब आलम सहित मोहल्ले के तमाम नौजवान, बूढ़े, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments