जौनपुर। "स्वच्छता ही सेवा 2024" अभियान के अन्तर्गत मण्डल कार्यालय के आदेशानुसार "स्वच्छ भारत ड्राइंग प्रतियोगिता" जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय में कराया गया। प्रतियोगिता में रेल कर्मचारी के 9 बच्चों ने हिस्सा लिया जिन्होंने स्वच्छता की ओर अग्रसर हेतु कला बनाया। सभी बच्चों को ड्राइंग पेपर, पेन्सिल, कलर आदि उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कन्नौजिया ने सम्पन्न कराया। प्रतिभागियों में भावना सिंह पुत्री पवन सिंह, सत्यार्थ सिंह पुत्र अमर बहादुर
सिंह, परी कुमारी पुत्री संजय कुमार, अथर्व पुत्र शिवशंकर कुमार, देवांश बिन्द पुत्र हरिगोपाल बिन्द, नितेश यादव पुत्र रामनरेश यादव, रवि बिन्द पुत्र हरिगोपाल बिन्द, यतार्थ सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह एवं सचिन बिन्द पुत्र हरिगोपाल बिन्द रहे। इस अवसर पर तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।
0 Comments