शिक्षक ही बदल सकता है विद्यालय की दशा—दिशा: अमित

शिक्षक ही बदल सकता है विद्यालय की दशा—दिशा: अमित
प्राथमिक विद्यालय बरैछावीर में हुई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेशीय संगठन मंत्री अमित सिंह ने कहा कि शिक्षक चाह जाय तो विद्यालय की दशा दिशा बदल सकती है। शिक्षा जितनी सुदृढ़ होगी, उतना ही हम शिक्षकगण सुदृढ़ होंगे। गुरुवार को विकास खंड केराकत के बरैछावीर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्ता परख शिक्षा देना हम सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। जहां तक शिक्षकों के हक—अधिकार की बात है तो उसकी लड़ाई हम हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बेसिक शिक्षा नियमावली के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ को प्राथमिक शिक्षक संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। विकास खंड केराकत के शिक्षकों के शैक्षिक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में केराकत का कोई जोड़ नहीं है। इसी क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत एके झा ने कहा कि शिक्षक की पूरी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र का एक अच्छा नागरिक बनाएं। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने शिक्षकों से निवेदन किया कि अपने इल्म की रोशनी से बच्चों को नहलाकर हो सके तो आईएएस, आईपीएस व डाक्टर बना दें। न हो सके तो कोई बात नहीं परंतु बच्चे को एक अच्छा इंसान जरूर बना दें तभी आपका गुरुत्तर सफल है। इस अवसर पर शिक्षक नेता राजेश सिंह, डोभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, केराकत ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, मड़ियाहूं ब्लाक अध्यक्ष विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह ने अतिथियों को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अखिलेश यादव जिला संगठन मंत्री व जिला प्रचार मंत्री संतोष राजभर का स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत करने वालों में रेखा सिंह, सुशील सिंह, सुनील यादव आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश सिंह पटेल व संचालन लईक अहमद ने किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments