दानिश इकबाल ने रहमानिया सीरत कमेटी के चुनाव को बताया अवैध
जौनपुर । रहमानिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि नगर क्षेत्र के गदर अर्जानी (डढियान टोला) में रविवार को रहमानिया सीरत की मीटिंग जबरदस्ती बुलाई गई थी । बिना सदर और अयोज़क की सहमति के कुछ लोगो ने अपने आप को सदर घोषित कर लिया है जो बैठक रहमानिया सीरत कमेटी की बुलाई गई थी वह जबरदस्ती बुलाई गई थी जब कि इसके सदर का चुनाव पिछले साल हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि रहमानिया सीरत कमेटी का चुनाव मोहल्ले के लोग ही करते हैं जिसमें सदर और सेक्रेटरी चुना जाता है बाहर के लोग इस बैठक में शामिल नहीं होते और न ही उनको कोई पद दिया जाता है इससे पहले 2017 में मुझे सदर चुना गया था मेरे कार्यकाल के बाद नासिर जौनपुरी को रहमानिया कमेटी का पांच साल के लिए 2023 में सदर चुना गया लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि कुछ लोग अपने आप को स्वघोषित सदर साबित करके न जाने क्या दिखाना चाहते है जो अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है
रहमानिया सीरत कमेटी से इस बैठक कोई लेना देना नही है ।

0 Comments