सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में चला स्वच्छता अभियान

सुजानगंज, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर अस्पताल की साफ-सफाई की गई। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत हम सभी स्वच्छता अभियान चलाकर देश एवं जनता की सेवा करते हैं। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में स्वच्छता अति आवश्यक विषय है। सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए तभी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। कार्यक्रम में विवेक शर्मा, महेंद्र बिन्द, मनोज द्विवेदी, आनन्द तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देवेन्द्र पाल, अस्पताल स्टाफ, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments