2 सौ वर्ष पुराना ऐतिहासिक पुल दशमी हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न
जौनपुर। श्री रामलीला समिति हनुमान घाट का 200वां वर्ष से अधिक पुराना ऐतिहासिक पुल की दशमी सम्पन हुआ। समिति प्रबन्ध ने बताया कि पूर्व में यहां की लीला स्थानीय लोगों द्वारा मंचन होती थी जो लगभाग 200 वर्ष से अधिक पुरानी परम्परा है। यहां का रावण दहन शरद पूर्णिमा की रात्रि जलाया जाता है। जिस परम्परा का निर्वाह मौजूदा अध्यक्ष प्रीतम सेठ, महामन्त्री शिवम जायसवाल, अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष अनिकेत मोदनवाल, मन्त्री सौरभ सेठ ने पूर्ण निष्ठा और समर्पित भाव से किया। मंच संचालन अनिल गुप्ता ने किया। श्री रामलीला समिति के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, समाजसेवी आदर्श सेठ गुडडू रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी रावण रूपी पुतले का दहन करते हैं, उसी प्रकार समस्त हिन्दू समाज को समाज की कुरीतियों जैसे रावण का दहन करना होगा तभी हमारा समाज एवं हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। विकास शर्मा ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने हमें सांपों की पूजा करने का संस्कार दिया है तो वहीं सांपों द्वारा आक्रमण करने पर हमें उनका फन कुचलने का ज्ञान भी दिया है। सभी हिन्दू समाज को जाति में न बंटकर एक रहने की सलाह दिया। इस अवसर पर मंगल सेठ, ओम प्रकाश सेठ, नरेन्द्र सेठ, अभिषेक जी, रोहित साहू, सौरभ सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments