जौनपुर: शाहगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का आयोजन श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री बसंत शुक्ला जी के नेतृत्व और समस्त ARP शाहगंज के नेतृत्व में कराया गया। 48 जूनियर हाईस्कूल के 143 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया। अंतिम चयन 5 सर्वश्रेष्ठ किया गया।प्रथम स्थान बच्चे पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय चकराज सहावे के तेजस्व यादव दूसरा स्थान दिव्याशु
प्रभाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहिल तीसरा चौथा एवम पांचवा स्थान पिंकी मौर्या,खुशबू ,आकाश
ने प्राप्त किया। परीक्षा ARP सुजीत कुमार सोनकर,धर्मेंद्र सिंह अखिलेश यादव,प्रशांत मिश्र,सुभाष यादव और लोकेश मौर्या, संजीत जायसवाल,कृष्ण कुमारऔर समस्त शाहगंज ब्लॉक के शिक्षको ने मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सुचिता पूर्ण संपन्न कराई।
0 Comments