मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्ता से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक विज्ञान का कौशल प्रस्तुत किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों में अभूतपूर्व परिर्वतन हुए है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में सर्वांगीर्ण विकास किया जा रहा है। उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों से कहा कि जनपद के सभी शिक्षक विद्यालयों का संचालन ठीक से करें। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति की बातें भी बताए जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुछ नया करने और सभी परिस्थितियों में जीत हासिल करने का हौसला होना चाहिए। इस दौरान उन्होने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के 05 वें चरण की चर्चा की। आज के वर्तमान समय में ज्ञान और विज्ञान के महत्व को बताया। जिलाधिकारी ने कविता के माध्यम से गुरु के महत्व को विस्तार से समझाया। उसके पश्चात जिलाधिकारी ने पांच बच्चों को टेबलेट, विज्ञान किट, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की जानकारी ली व क्विज प्रतियोगिता में जाकर बच्चों से आयरन व विटामिन से संबंधित प्रश्न पूछा और बच्चों के उत्तर सुनकर जिलाधिकारी महोदय संतुष्ट नजर आए।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थुलाल, डायट प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments