पाँच दिवसीय समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पाँच दिवसीय समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 
 (सोहराब अंसारी)
जौनपुर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , जौनपुर में उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी तथा गणित विषय के प्रवक्ताओ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 26 सितंबर से 01 अकटूबर् तक आयोजित किया गया। सह वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार पांडेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला समन्वयक डॉ राजन सिंह तथा मास्टर ट्रेनरों ने पांचवें दिवस प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया। गणित विषय में मास्टर ट्रेनर डायट प्रवक्ता दुर्गेश यादव, शिक्षक राहुल सरोज तथा अंग्रेजी विषय में डायट प्रवक्ता मंजुलता, प्रवक्ता रूमाना अफरोज, शशि राव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त प्रशिक्षण मे कक्षा 11 एवं 12 के विधार्थियो के सर्वांगीण विकास हेतु उपचारात्मक शिक्षा , एन.सी.एफ., अनुभवात्मक शिक्षा, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, डिजिटल लाइब्रेरी, मूल्यबोध एवं नैतिकता जैसे आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों द्वारा प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा प्रशिक्षण में अपने विचारों को साझा किया । सभी प्रवक्ताओं ने विद्यालय में कर रहे नवाचारों के बारे में सभी शिक्षकों को बताया। जिला समन्वयक डॉ राजन सिंह ने सभी प्रतिभागियों से प्राप्त किए गए प्रशिक्षण को अपने शिक्षण में उपयोग करते हुए विद्यालय में बच्चों का चिन्हांकन करके उपचारात्मक शिक्षण का क्रियान्वयन करेंगे ।सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सभी शिक्षको से इंस्पायर अवार्ड में प्रति विद्यालय पांच छात्रों का नामांकन करने हेतु निर्देशित किया । सह वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों से सभी शिक्षको को अवगत कराया।इस अवसर पर आदर्श वर्मा, नितीश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments