ज़िला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
जौनपुर :दिनाँक28 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को निर्देशित किया कि लोन लेने में कोई कठिनाई हो तो अवगत कराए और अधिक से अधिक लोन लेकर व्यवसाय करना शुरू करे। जनपद की सीडी रेशियो को 60 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। सीड़ा में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए।ओ0डी0ओ0पी0 एम0डी0ए0 को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।
जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी निवेशको को आश्वस्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षो को प्राथमिकता के आधार पर निवेशको की समस्याओ का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित पत्रावलियो पर जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी मित्र को लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी निवेशको की समस्याओं को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अब तक हुए कुल एम0ओ0यू0 को तथा जी0वी0सी0 में प्रतिभाग करने वाले निवेश को को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, सहित अन्य अधिकारीगण, उद्यमी संगठनो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
0 Comments