बुजुर्ग उपेक्षा नहीं, अपितु सम्मान के पात्र हैं: मधुसूदन बैंकर

बुजुर्ग उपेक्षा नहीं, अपितु सम्मान के पात्र हैं: मधुसूदन बैंकर
जौनपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा सेवा सप्ताह के तीसरे दिन नगर के सुक्खीपुर स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के बीच भोजन, मिष्ठान, नमकीन, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ कुछ समय व्यतीत कर उन्हें अपनापन और सम्मान का अनुभव कराया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि "हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। बुजुर्ग उपेक्षा के नहीं, बल्कि आदर के पात्र होते हैं। इनकी सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।" इसी क्रम में संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा, "कम भाग्यशाली लोगों की सेवा करना लायंस इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य है और लायंस रॉयल इसमें अग्रणी भूमिका निभाता है।" हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन रसाल बरनवाल ने कहा कि वे लोग दुर्भाग्यशाली हैं जिनके बुजुर्ग वृद्धाश्रम में रहते हैं। सेवा सप्ताह चेयरपर्सन आशीष गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद व्यक्ति को प्रगति की ओर ले जाता है। संस्था के सदस्यों ने अपने हाथों से बुजुर्गों को भोजन परोसा और नमकीन-बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किया। इस अवसर पर द्वितीय उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, आनन्द साहू, रवि शर्मा, विनोद अग्रहरि, राजेन्द्र स्वर्णकार, विनीत गुप्ता, अभिषेक बैंकर, राजेश अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव अजय सोनकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments