*लगन, मेहनत से इल्म शिक्षा हासिल करो- मौलाना सै. सफदर हुसैन ज़ैदी*
*अल्लाह की इताअत और नेकी करने से कामयाबी मिलेगी- मौलाना सै सफदर हुसैन*
*मरहूम सै अली शब्बर की 7वी पुण्यतिथि पर हुई मजलिस*
समाजसेवी मरहूम सै अली शब्बर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिवानी न्यायालय जौनपुर की पुण्यतिथि, सातवी बरसी के अवसर पर एक मजलिस मोहल्ला अजमेरी मे मुस्तफा हाउस मे हुई। मदरसा इमाम जाफर सादिक के छात्रों ने कुरआनख़ानी किया।
मजलिस मे सोज़ख्वानी आमिर मेहंदी कजगांवी ने किया। पेशख्वानी मेहंदी ज़ैदी ने किया।
मजलिस को सम्बोधित करते हुए धर्मगुरु मौलाना सै. सफदर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि अल्लाह की इताअत (आज्ञापालन) करने और उस पर भरोसा रखने से ज़िन्दगी आसान हो जाती है। परेशानियां दूर होती है, हिम्मत व ताक़त मे इज़ाफा होता है। नेकी और कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमे मोहल्ला, शहर, मुल्क और पूरी दुनिया की ख़िदमत करने का मकसद रखना चाहिए और उसी तरह की कोशिश और मेहनत भी करनी चाहिए। इल्म शिक्षा हासिल करने मे जितनी लगन व मेहनत की जायेगी उतनी ही अधिक कामयाबी मिलती है और हम मुल्क की तरक्की मे मदद कर सकते हैं, और मुल्क के दुश्मनो को पस्त कर सकते हैं।
मौलाना सफदर हुसैन ने आगे कहा कि हमे ये समझना चाहिए कि सारी दुनिया के लोग खासतौर पर हमारे मुल्क के अवाम सब इंसान है, सब एक ख़ुदा के पैदा किये हुए हैं लिहाज़ा हमको सबसे मोहब्बत करना चाहिए और सबकी तकलीफ को अपनी तकलीफ समझना चाहिए,
अल्लाह से दुआ है की वो इन तमाम चीजों मे हम सब की मदद फरमाये।
मरहूम के बड़े पुत्र सै मो मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मौलाना रज़ा अब्बास खान, मौलाना सै. मो. शाज़ान ज़ैदी, कैफी मोहम्मदाबादी, हसन मुस्तफा कायम, वजीह आब्दी, मुफ्ती नजमुल हसन, दानिश काज़मी, मुफ्ती हाशिम मेहंदी, सै अब्बास हैदर, इसरार हुसैन एडवोकेट, सै मो हसन नसीम, हैदर हुसैन, अहसन रिज़वी, असद, काज़ी आफताब, अनवारूल हसन, शाहिद मेहंदी, नासिर अब्बास आदि उपस्थित रहे।
0 Comments