मिशन शक्ति' के विशेष अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक

मिशन शक्ति' के विशेष अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक
जौनपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र पर ‘मिशन शक्ति’ के विशेष अभियान (फेज-5) का शुभारम्भ हो गया जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जहां उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की दृष्टि से प्रदेश में शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 3 अक्टूबर से 90 दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता से अनेकों गतिविधियां की जाएंगी। सभी विभाग शासनादेश के अनुसार कार्ययोजना बनाकर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने बताया कि अभियान में महिला पुलिस कर्मी ग्राम न्याय पंचायत हेतु नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर सहित अन्य सरकारी विभागों के कर्मियों से समन्वय कर 3 बिन्दुओं महिला सुरक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं महिला हिंसा से संबंधित सहित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर फोरम के संबंध में खुली बैठक कर जानकारी प्रदान करेगी। साथ ही उन्होने पंफलेट, होर्डिंग और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। एनजीओ के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग महिलाओं को शिक्षा से जोडे़गा। इस प्रकार सभी संबंधित विभाग दिए गए दायित्वों का प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments