एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन

एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन
जौनपुर:एएमयू के संस्थापक सरसय्यद अहमद खां के जन्मदिन के अवसर पर एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन जौनपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए। एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन एक ऐसा एसोसिएशन है जिसमे हर वह बच्चा जिसने एएमयू से तालीम हासिल की है इस संगठन का सदस्य है।डॉ सैफ खान अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा ज़िला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया।इसी क्रम में फ्री ब्लड डोनेशन,निःशुल्क हेल्थ कैम्प,एजुकेशनल प्रोग्राम और प्रोग्राम डिन्नर का भीआयोजन किया जाना है।डॉ सैफ खान ने बयाया कि एसोसिएशन में जितने भी मेंबर्स हैं उन सभी द्वारा फ्री ब्लड डोनेशन किया जाना है।उन्होंने बताया कि इस समय डेंगू के मरीज बहुत है जिनके लिए ब्लड और प्लाज़्मा की ज़रूरत होती है।ऐसे में एसोसिएशन द्वारा फ्री ब्लड डोनेट कराया जाएगा।ब्लड डोनेशन के साथ ही साथ आने वाले दिनों में फ्री हेल्थ कैम्प और एजुकेशनल प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा।डॉ सैफ खान ने सरसय्यद के विचारों और मिशन पर चर्चा करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को शैक्षिक रूप से मज़बूत बनाना था उनका कहना था कि अगर लोग शैक्षिक रूप से पीछे रहे तो यह हिन्दुस्तान के विकास में यह बहुत बड़ा धब्बा रहेगा। उनका यह नारा था कि राइट हैंड में कुरान और लेफ्ट हाथ में साइंस और मुल्क की मोहब्बत हो।डॉ सैफ खान ने बताया कि इस संगठन द्वारा जागरूकता फैलाकर सरसैय्यद के मिशन को पूर्ण करने का प्रयास किया जाना है। इस मौके पर डॉक्टर सैफ खान अध्यक्ष, शाहनवाज मंजूर सभासद सेक्रेटरी, डॉक्टर फहीम ट्रेजरार, दानिश अब्बास, मोहम्मद आरिफ खान, डॉ फैज, इंजीनियर फ़ैज़, आरिफ अब्बास, गजनफर अली,जफर अब्बास बॉबी,एजाज मेहंदी, आरिफ कुरैशी,मोहम्मद आबिद,साकिब सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments