इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिटेन्ट प्रोफ़ेसर बने डॉ राष्ट्र गौरव
जौनपुर का लाल बना इवीवी में सहायक प्रोफ़ेसर
लॉ डिपार्टमेंट में हुआ चयन
जौनपुर। सहिजाद पुर, बरहटा के निवासी डॉ राष्ट्र गौरव का चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सम्बद्ध कालेज इलाहाबाद डिग्री कालेज में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ है। क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है,हर कोई बधाई दे रहा है।
बताते चले कि सहिजादपुर निवासी अवकाश प्राप्त पीसीएस दयाराम यादव के तीन पुत्रों में दूसरे पुत्र डॉ राष्ट्र गौरव यादव है, इससे पूर्व ये इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही संविदा पर पढ़ा रहे थे।पहले नम्बर के IIMT यूनिवर्सिटी मेरठ में बतौर सहायक प्रोफ़ेसर है,बीते 3 अक्टूबर को राष्ट्र गौरव ने आयोग द्वारा चयनित होने पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जॉइनिंग किया है। दयाराम यादव के तीनों पुत्र बीएचयू से डॉक्टरेट है और तीनों बहुएं भी बेसिक शिक्षा में कार्यरत है। राष्ट्र गौरव के छोटे भाई डॉ मुलायम सिंह यादव आगरा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर है और बहन प्रज्ञा जौनपुर विश्वविद्यालय में लेक्चरर है,यही नही इंनकी पत्नी सिंधू यादव प्रतापगढ़ में जीजीआईसी में पोस्टेड है।
इनके चयन पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य राधेश्याम सहित दर्जनों लोगों ने पैतृक आवास पर पहुँच कर परिवार जनों को बधाई दी। राष्ट्र गौरव ने अपने चयन का श्रेय अपने स्वर्गीय माता को दिया है,जिनका देहांत 18 जून को हुआ था। साथ अपने पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद का फल बताया है।
0 Comments