जौनपुर।अहियापुर निवासी संतोष कुमार अग्रहरी की श्री अतुल्यम पावर एंड हैंड टूल्स नाम से दुकान कचहरी रोड (मियांपुर रोड)पर स्थित है।
सूझ बूझ व सजगता से धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने पर बताया कि एक अनजान काल आया और उसने मेरा नाम लेकर बोला आप संतोष जी बोल रहे हैं मैंने बोला हां बोल रहा हूं उसने कहा मुझे समान चाहिए वो मेरे द्वारा एक मशीन लेने की इच्छा जताई बोले कितने का है मैंने उन्हें सामान का दाम बताया बोला क्या आप डिलीवरी भी करवाते हैं मैंने बोला करवा दूंगा बोले आप फलां स्थान पर आ जाइए और उन्होंने कहा मैं आपके अकाउंट में पैसा भेज दे रहा हूं आप मेरे को अकाउंट नंबर भेज दीजिए मैंने बोला नहीं मैं अपना स्कैन भेज दे रहा हूं बोला नहीं स्कैन से नहीं भेज पाऊंगा मैने बोला मेरे मोबाइल नंबर से भेज दीजिए वो बोला नहीं वह मेरे अधिकारी आर्मी में हैं वो ही भेजेंगे वह फोन पे,गूगल पे नहीं चलाते हैं अकाउंट नंबर भेज दीजिए उसी से वो भेजेंगे मैंने बोला ठीक है भेज रहा हूं मेरे अकाउंट नंबर भेजने के बाद उसका फोन आया बोले लाइन पर रहिए मैं पैसा भेज रहा हूं और वो पैसा भेजा, पैसा आने का संदेश,संदेश बॉक्स के द्वारा आया ना कि फोन पे या गूगल पे के मैसेज से, रुपए एक बार में 9 हजार,दूसरी बार में 10,000 हजार तीसरी बार में बोले 1000 और भेज रहा हूं जबकि सारे पैसे एक साथ भी आ सकते थे मुझे उसी समय शक हो गया था 1000 की जगह 10000 का संदेश आया लाइन पर तो मैं था ही उधर से वो बोला की संतोष जी 1000 जी की जगह मैं गलती से 10,000 भेज दिया हूं कृपया 9000 मुझे वापस भेज दीजिए मैंने बोला आपको सामान देने आ रहा हूं उसी समय वापस कर दूंगा वो बोला अभी भेज दीजिए अभी मैं आ रहा हूं मैं वही बात पुनः बोल कर फोन को बंद किया उसके बाद मैने अपने बैंक अकाउंट में आए हुए रुपए चेक किया तो एक रुपए भी नहीं आए थे मैंने उसे फिर फोन लगाया और बोला की अकाउंट में तो एक रुपए भी नहीं आए हैं केवल मैसेज ही आया है उसने बोला ठीक है देख रहा हूं और फोन बंद कर दिया इस समय ये फ्रॉड वाले कई तरीकों से,धोखे से पैसा कमाने का तरीका अपना रहे हैं कृपया आप सभी लोग सजग रहे,सचेत रहें पैसे बहुत मेहनत से आते हैं बहुत मेहनत से कमाए जाते हैं जरा सी भी आप से चूंक हुई सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो जाएगी कृपया लोग अपने बुद्धि,विवेक से किसी भी बात को देखें,समझें तब कोई कार्य को बढ़ाएं अर्थात कोई कदम उठाएं ।
0 Comments