जौनपुर। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 की तरफ से बच्चियों को निःशुल्क एचपीवी टीका लगवाने एवं टीका द्वारा सर्विकल कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता अभियान किया गया। संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा की अगुवाई में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन लगाने के लिए जीजीआईसी, राज कालेज एवं जनककुमारी स्कूल की 6 से 18 वर्ष की बच्चियों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। बच्चों के साथ एचपीवी टीका जागरूकता संवाद करके बच्चों को समझाते हुये बच्चों से इसे लगवाने के लिए सहमति भी लिया। इस मौके पर डा. जया राय (ओबीएस एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) जिला अस्पताल ने बच्चियों को एचपीवी के बारे में बताते हुये वैक्सीन लगाने को कहा। रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगवाने के लिये इस नेक कार्य की सराहना करते हुये कहा कि बच्चियों में एचपीवी वैक्सीन टीका लगवाने से गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के 90 प्रतिशत मामलों से बचाव किया जा सकता है। एचपीवी एक आम वायरस है जो आगे चलकर कैंसर का कारण बन सकता है। एचपीवी वैक्सीन लगवाने से भविष्य में कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे दुनिया भर में लाखों बच्चों को दिया जा चुका है। इससे कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता। संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने माता—पिता को समझाने के लिए बच्चों को कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए सर्विकल कैंसर को हराएं और भविष्य सुरक्षित बनाएं। एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण कैंसर की रोकथाम है, इसलिए सभी बच्चों को एचपीवी के खिलाफ टीका लगाने पर जोर दिया। एचपीवी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। वैक्सीन (सर्विकल कैंसर) के बारे अपने परिवार और दोस्तों को भी बताएं और इसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम के उपरान्त सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने उपस्थित अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, अमित पाण्डेय, रविकान्त जायसवाल, डा. सुधांशु टण्डन, संजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments