*टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बनाये जन आंदोलन- सै मो मुस्तफा*
*लायन्स क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित*
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लायन्स क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा गोद लिए गये क्षय रोगीयों को टीबी हास्पिटल मातापुर जौनपुर के प्रांगण में सभी टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने अपने हाथो से मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान किया। किट मे भुना चना, मूंगफली दाना, गुड़, सत्तु व प्रोटीन पाउडर दिया गया।
इस अवसर पर सै मो मुस्तफा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत लायन्स क्लबो ने भी भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है और मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण निरन्तर किया जाता है।
उन्होने आमजन से अपील किया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को जनआन्दोलन बनाते हुए सभी को टीबी जैसे गंभीर रोग के बारे में हर स्तर पर जागरूकता फैलाने के हर संभव प्रयास करने होंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस रोग को हराने के लिए टीबी मरीजों की हर संभव सहायता की जाए। यदि हम सब एक साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करें तो टीबी मुक्त गांव, शहर, प्रदेश व देश के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि टीबी की बीमारी अब लाइलाज नहीं है। इससे ग्रसित मरीज खान-पान का ध्यान रखते हुए पौष्टिक आहार का सेवन करें, दवा समय पर ले, पर्याप्त नींद, अच्छी स्वच्छता व अनुकूल क्लाइमेट से आसानी से टीबी रोग नियंत्रित की जा सकती है। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना किया
संचालन सचिव अजय सोनकर ने किया और सभी के प्रति आभार सेवा सप्ताह चेयरपर्सन आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया!
कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, प्रदीप प्रधान, राकेश साहू, रवि शर्मा, आनंद साहू रवि गुप्ता, जितेंद्र सोनी, राजकुमार कश्यप,राजेश अग्रहरि, अभिषेक बैंकर,विक्रम चौरसिया ने इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई इस अवसर पर संजीव साहू,अभिताष गुप्ता, रसाल बरनवाल, अमित गुप्ता,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने व्यक्तिगत स्वच्छता व अपने आस पास स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहने और अन्य सभी को भी जागरूक कराने की शपथ ली!

0 Comments