डिजिटल मीडिया: पत्रकारिता का नया भविष्य : एस.एम.मासूम

डिजिटल मीडिया: पत्रकारिता का नया भविष्य : एस.एम.मासूम

जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से सोमवार को ‘पत्रकारिता में डिजिटल मीडिया की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता प्रसिद्ध ब्लॉगर, समाजसेवी,  इतिहास शोधकर्ता और सोशल मिडिया के पुरोधा कहे जाने वाले एस.एम मासूम ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और पत्रकारिता में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के पारंपरिक रूपों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह त्वरित और सटीक जानकारी प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।" उन्होंने  छात्रों को डिजिटल पत्रकारिता में उपलब्ध अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराया और डिजिटल प्लेटफार्म के उचित उपयोग के लिए प्रेरित किया।

इस सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस सेमिनार के उद्देश्य और महत्व पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष आर.पी. सिंह रहे जबकि सह-संयोजक सोनम विश्वकर्मा रहीं। एसआंचल अहमद अब्बास ने किया। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की उपस्थिति: एनसीसी विभाग से अदिति मिश्रा राजनीतिक विज्ञान विभाग से अहमद मेहंदी और आकाश ,बीटीसी से तकरीम फातिमा और प्रवीण  यादव इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने सेमिनार के महत्व पर अपने विचार साझा किए और छात्रों को डिजिटल युग में पत्रकारिता की दिशा में नए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।


सेमिनार में मुख्य  रूप से चर्चा किए गए बिंदु:

डिजिटल मीडिया का उदय और इसका पत्रकारिता पर प्रभाव ब्लॉगिंग और फोटोग्राफी में करियर के अवसर सोशल मीडिया का समाज में योगदान डिजिटल पत्रकारिता के फायदे और चुनौतियां कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक सोनम विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस सेमिनार ने छात्रों को डिजिटल पत्रकारिता और मीडिया के नए आयामों से परिचित कराया और उन्हें इस क्षेत्र में करियर के नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments