जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन गौ सेवा एवं गौ माता के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास कृषि भवन परिसर में स्थित गौशाला परिसर में किया गया। संस्था द्वारा गौशाला में गायों के लिए चोकर, चुनी, खली व गुण उपलब्ध कराया गया। साथ ही सभी गौ माता व बछड़ों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते हुये आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी गयीं। कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ अमरनाथ पाण्डेय, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ रश्मि मौर्य, सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन गौरव श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक संजीव गुप्ता, संजय साहू, डॉ राजेश मौर्य, मनोज जायसवाल, सुबोध बरनवाल, गणेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में डा. अमरनाथ पाण्डेय को सम्मानित भी किया गया।
0 Comments