लायन्स क्लब रायल ने दिव्यांगों के बीच सेवा एवं स्नेह का फैलाया संदेश

लायन्स क्लब रायल ने दिव्यांगों के बीच सेवा एवं स्नेह का फैलाया संदेश
दिव्यांग बच्चों में विशेष गुण: धीरज गुप्ता
जौनपुर। लायंस सेवा सप्ताह के अंतिम दिन लायन्स क्लब राॅयल ने रचना विशेष विद्यालय रासमंडल में विशेष कार्यक्रम किया जहां दिव्यांग बच्चों के बीच फल एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321E के जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी समाज के अभिन्न अंग हैं। उनमें ईश्वर ने कुछ विशेष गुण दिए हैं जो उन्हें अलग बनाते हैं। क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुये इसे समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बताया। इसी क्रम में क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी उतने ही प्रेम और स्नेह के अधिकारी हैं जितने अन्य बच्चे। समाज को इन बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिये। कार्यक्रम संयोजक संजीव साहू ने कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताना उनके लिये एक सुखद और आत्मिक अनुभव था। इस दौरान बच्चों को सेब, केला, फ्रूटी, टॉफी, बिस्कुट, नमकीन, चिप्स के पैकेट वितरित किये गये। मुख्य अतिथि धीरज गुप्ता का स्वागत क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर और संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अंगवस्त्रम करते हुये माल्यार्पण करके किया। सचिव अजय सोनकर ने बच्चों के साथ शारीरिक मनोरंजन की गतिविधियां कराया जिससे बच्चों ने बहुत आनंद महसूस किया। क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर ने बच्चों को शुभकामना दिया। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, संस्थापक सचिव रशाल बरनवाल, ऋषि श्रीवास्तव, राजेंद्र स्वर्णकार, रवि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक संजीव साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments