राष्ट्रवीर सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

राष्ट्रवीर सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। कुछ दिनों पूर्व नई दिल्ली एयरपोर्ट पर हिन्दू महिला कर्मचारी को उसके तिलक लगाने से रोकने व नौकरी से निकाल देने की धमकी का मामला तूल पकड़ रहा है। वरिष्ठ महिला मेजबिना अख़्तर सहित अन्य मुस्लिम कर्मचारी के उपरोक्त व्यवहार के विरोध में राष्ट्रवीर सेना के अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित साहू एडवोकेट, उग्रसेन यादव, चन्दन सेठ, मंगल जी, गुलशन सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने प्रधानमंत्री से ऐसे दूषित मानसिकता वालों पर न्याय संगत कार्यवाही की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments