बढ़ती महंगाई से जनता मजदूर व्यापारी सब परेशान:- अमित यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने नगर के मंगलम लॉन में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपराध महगाई चरम पर पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई से मजदूर परेशान हैं, मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी सरकार कर रही है। जनता को जाति धर्म मे बांटने का काम सरकार कर रही है उक्त बातें उन्होंने जौनपुर जिले के एक होटल में समाजवादी मजदूर सभा को संबोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की मार सीधे मजदूरों पर पड़ रही है। सरकार में श्रमिक सबसे ज्यादा परेशान है, हमारी मांग है कि मनरेगा मजदूरी को बढ़ाया जाए और मजदूर को काम मिले, उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरों का विशेष ख्याल रखा और मजदूरों के लिए काफी योजनाए लाई। लेकिन वर्तमान सरकार मजदूरों को अनदेखी कर उनके साथ अन्याय कर रही है ,आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी सरकार को श्रमिक लाने का काम करेंगे। जिसमें उनकी हर मांग पूरी की जाएगी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव से भी मांग होगी कि आने वाले विधान सभा के चुनाव मे पूर्वाचल मे समाजवादी मजदूर सभा से एक प्रत्याशी उतारा जाए ।
सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने कहा कि मजदूर आने वाले दिनों में जन-जन को जोड़कर सपा को मजबूत करेगी और 27 में सरकार बनवाने का काम करेगी ।
स्वागत समारोह में सर्वप्रथम सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में बुके माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया
स्वागत समारोह को प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दूवे, मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, राष्ट्रीय सचिव सीमा खान सत्यनारायण यादव, आशाराम यादव, मंजय कन्नौजिया, वीरेंद्र यादव ने संबोधित किया
अध्यक्षता समाजवादी मज़दूर सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने तथा संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया ।
इस अवसर पर आसाराम यादव, रजनीश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, कमल आज़मी, यशवंत, बबलू सारंग, रामनयन, रामप्रसाद, अंजनी यादव, जगलाल,सिकंदर मौजूद रहे।
तत्पश्चात पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता भी की
0 Comments