ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित
 ( सोहराब अंसारी )
जौनपुर:( करंजाकला) पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में शनिवार को परिषदीय स्कूलों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में उद्बोधन करते हुए बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से छात्रों में शारीरिक मानसिक विकास के साथ टीम भावना का विकास होता है।बीईओ श्रवण यादव की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार मम्मन जी करंजाकला व पूर्वांचल विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सुनील सिंह जी ने खेल का शुभारंभ कराया गया। तथा खेल मे लम्बी कूद मे दिलशाद, संजना, कबड्डी मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जफ़रपुर से विजेता रहे। लोक नृत्य मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर अकबर, और खो खो मे पूर्व माध्यमिक भकुरा के बच्चे अव्वल रहे। मुख्य अतिथि श्री सुनील यादव मम्मन जी ब्लॉक प्रमुख ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया ,संचालन अतुल सिंह व संजय यादव दिनेश मौर्या,श्रीकांत यादव, ने किया ।कम्पोजिट विद्यालय आरा के बच्चों ने विशेष प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय से बालक वर्ग में अमित और बालिका वर्ग में शालू रही अव्वल तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से 100 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग से मोहम्मद शान बालिका वर्ग से अंशु 400 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग से गौरव यादव बालिका वर्ग से शगुन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंत मे बी॰एस॰ए॰ डॉ॰ गोरखनाथ पटेल जी द्वारा विजेता टीमो को मेडल व प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया |

Post a Comment

0 Comments