एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन द्वारा सरसय्यद डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जन्मदिवस पर एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन जौनपुर द्वारा 16 नवम्बर2024 को शिया इंटर कालेज जौनपुर में सर सैयद डे का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अशरफ अंसारी जिला जज सुल्तानपुर व गेस्ट आफ ऑनर मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ज़िला जज जौनपुर रहे।कार्यक्रम में सरसय्यद अहमद खान के विचारों पर चर्चा की गई। डॉक्टर सैफ खान ने सरसय्यद के विचारों और मिशन पर चर्चा करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना था।उनका कहना था कि अगर लोग शैक्षिक रूप से पीछे रहे तो यह हिंदुस्तान के विकास में बहुत बड़ा धब्बा रहेगा।उन्होंने सरसय्यद के तालीमी विचारों को बताते हुए कहा कि हिन्दुस्तान एक खूबसूरत दुल्हन की तरह है जिसमे हिन्दू -मुस्लिम दो आंखे हैं।अगर एक आंख खूबरसूरत हो और दूसरी न हो तो ऐसे में खूबसूरती नही होती।इसी लिए दोनों ही कौम को तालीमयाफ्ता होना ज़रूरी है और ऐसा करके ही हम खूबसूरती में इज़ाफ़ा कर सकते है।डॉक्टर सैफ खान ने बताया कि इस संगठन द्वारा जागरूकता फैला कर सर सय्यद के मिशन को पूर्ण करने का प्रयास किया जाना है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने विचारों पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारा काम ही हमारी पहचान है।हम अपनी इज्जत छीन कर नहीं ले सकते।इज्जत हमें अपने काम से मिलेगी।कामयाबी तभी मिलेगी जब हम उनके विचारों व उनकी बातों को दिल से अपनी जिंदगी में उतारेंगे।हमे ज़रूरत है अपने मज़हब को जानने और समझने की और वह करने की जो हमारा मज़हब कहता है।हमे अपनी एक आला पहचान बनानी चाहिए।उन्होंने बताया कि अल्लाह के रसूल ने भी बताया है कि दीन हासिल करो और अगर एक आयत भी सीखी है तो उसे आम करो।कार्यक्रम में चैयर मैन, सभासदों, पत्रकारों व मीडिया कर्मियों,और हर उस सदस्य को सम्मानित किया गया जो कि एजुकेशन से जुड़े हुए थे।कार्यक्रम में डॉ सैफ हुसैन खान अध्यक्ष,नजमी हसन नजमी चीफ पैट्रन,शाहनवाज मंज़ूर सभासद सेक्रेटरी, डॉ फहीम ट्रेजरार, दानिश अब्बास, मोहम्मद आरिफ खान,डॉ फैज, इंजीनियर फ़ैज़,आरिफ अब्बास,गजनफर अली,जफर अब्बास बॉबी, एजाज मेहंदी,आरिफ कुरेशी,मोहम्मद आबिद साकिब सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments