विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में मंगलवार को सौहार्द बन्धुत्व मंच की साथी पूनम देवी की अध्यक्षता में बनवासी समुदाय के बच्चे एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर संवैधानिक अधिकार व सरकार की योजना व शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पेन कॉपी व बाल भारती पुस्तक देकर प्रेरित किया गया। समावेश साथी नीरा आर्या ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों से बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है हम लोग बन्धुत्व मंच के माध्यम से बच्चों शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं शिक्षा ही हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। शिक्षा से ही हमें हमारा हक और अधिकार मिल सकता है। वहीं सौहार्द बंधुत्व मंच के साथी चंदा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चियों का बाल विवाह न करें यह कानूनी अपराध है। अपने बच्चों को पढ़ने के लिए पहले विद्यालय भेजे क्योंकि पुरे देश में शिक्षा नि:शुल्क लागू होने के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा का प्रावधान भी किया गया इसलिए आप सभी बच्चों को विद्यालय जरूर भेजे क्योंकि जब बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज में बदलाव ला सकेंगे। इस अवसर पर बन्धुता मंच की साथी अनिता, गीता, करिया, मूनिलाल, रोहित के साथ भारी संख्या में बच्चे एवं बच्चियां मौजूद रहे।
0 Comments