जौनपुर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के उद्देश्य से लगातार नगर पालिका प्रशासन प्रयासरत है। इस क्रम में नगर में की सफाई के लिए कुछ नई मशीनों को आज से प्रयोग में लाया जाएगा। नगर पालिका परिषद जौनपुर को शासन द्वारा 15वॉ वित्त आयोग निधि अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी धनराशि से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु अध्यक्ष के निर्देशन में 1 जे0सी0बी0 मशीन 3 छोटा टैक्टर व पेयजलापूर्ति हेतु 5 पानी टैंकर खरीदा गया था ।
जिसका आज अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार व अन्य अधिकारीगण द्वारा उपरोक्त वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर जनहित में उपयोग करने के लिए वाहनों को रवाना किया गया। इससे पहले अध्यक्ष का नगर पालिका परिषद की पवन कुमार द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित जनता द्वारा अच्छी उपलब्धी बताते हुए अध्यक्ष एवं नगर पालिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, अवर अभियन्ता जल रागिनी मौर्या, अवधेश यादव सफाई निरीक्षक, अनिल यादव प्र0 सफाई निरीक्षक, अवधेश कुमार राय कार्यालय अधीक्षक, अभिषेक श्रीवास्तव ट्रान्सपोर्ट प्रभारी, मनोज यादव स्टोर कीपर, आशीष श्रीवास्तव लिपिक, अरविन्द यादव लिपिक, हर्षित मौर्या लिपिक, हामिद, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप यादव तथा अन्य पत्रकार/मिडिया बन्धु व नागरिकगण उपस्थित रहे।
0 Comments