चेयरमैन ने अपनी मौजूदगी में करवायी साफ-सफाई

चेयरमैन ने अपनी मौजूदगी में करवायी साफ-सफाई
कचगांव, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर पहले से ही सक्रिय चैयरमैन फिरोज अहमद खान ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई हेतु मुस्तैद दिखे। उन्होंने कस्बे के राजेपुर वार्ड, गोल कोठी, गद्दीपुर, मझलेपुर, नई बाजार आदि वार्डों में जाम नालियों की सफाई करवायी। कस्बे के मुख्य मार्ग को साफ कराया। इस दौरान कूड़े वाहन को लगाकर सूखा-गीला कूडे का निस्तारण वार्डों में डोर—टू—डोर किया गया। शाम को निर्धारित वार्ड वाइज की जाने फागिंग हेतु सफाई कर्मचारियों को निर्देशित भी किया। सफाई अभियान में अध्यक्ष फिरोज अहमद खान, परवेज अहमद खान सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments