जौनपुर। कला एवं साहित्य के लिये समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा दीपावली आनन्द मिलन परिवार उत्सव का आयोजन टीडीएमसी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती धेय गीत से हुई। बाल कलाकार स्वर्णिमा, वामीषा एवं संस्तुति द्वारा भजन प्रस्तुति की गयी। संस्था के सभी सदस्यों ने गीत, संगीत एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन दिलीप सिंह, अर्चना सिंह एवं प्रदीप सिंह, नीतू सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिवावक के रूप में संरक्षक रविंद्र नाथ, डॉ. इंद्रजीत सिंह एवं उषा सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सह मंत्री अरुण केशरी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक खेल करवाए गये। सभी सदस्य परिवारों द्वारा घर से ही विविध प्रकार के स्वल्पाहार बनाकर लाया गया था। कार्यक्रम में अवधेश, बालकृष्ण, राजेश किशोर, आलोक रंजन, संतोष अग्रहरि, राज केशरी, सुप्रतीक गुप्ता, डॉ. सूरज जायसवाल, अतुल सिंह, संजय अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, सुषमा गुप्ता, सोनम अग्रहरि, ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, ज्योति मिथिलेश श्रीवास्तव, नरेंद्र पाठक, गणतंत्र श्रीवास्तव, विष्णु सहाय, अजय गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव ने किया। जिलाध्यक्ष डॉ. ज्योति दास ने कहा कि ऐसे आयोजन से सदस्य परिवारों में परस्पर प्रेम और सांस्कृतिक विकास होता है। आभार एवं धन्यवाद जिला महामंत्री अमित कुमार गुप्ता अंशु ने किया।
0 Comments