पीयू में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विविध का आयोजन
जौनपुर। माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में कुलपति महोदया प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आर्यभट्ट सभागार रज्जू भइया संस्थान बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम प्रतियोगिता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता के विषय पर "सरदार वल्लभभाई पटेल: भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक" विषय पर द्वितीय प्रतियोगिता एक पात्रीय नाट्य, तृतीय प्रतियोगिता कविता लेखन विषय: राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल से संबंधित, चतुर्थ प्रतियोगिता निबंध लेखन विषय:"राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार: सरदार वल्लभभाई पटेल" एवं पंचम प्रतियोगिता देश भक्ति गीत (एकल) विषय: राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में जो भी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उन प्रतिभागियों को 28 नवम्बर 2024 महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में द्वितीय चक्र की प्रतियोगिता छः विश्वविद्यालयों के बीच आयोजन किया जाएगा। निर्णायक मंडल के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ सुजीत चौरसिया, डॉ अवधेश मौर्य एवं सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुमताज अहमद अंसारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रो. विक्रम देव शर्मा, रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार यादव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ नीरज अवस्थी, स्वयंसेवक आनंद सिंह एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
001,002
एम. एल. सी. बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू) द्वारा डायट में किया प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ
आज दिनांक 13/11/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के ऑडिटोरियम हाल में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल लिटरेसी कोडिंग कम्प्युटेशनल थिंकिंग आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य आदरणीय डॉ० विनोद कुमार शर्मा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू) के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में डायट प्रवक्ता डॉ० अश्विनी पाण्डेय, प्रधान अध्यापक मृत्युंजय सिंह, एआरपी, सतीश मौर्य एवं एआरपी ,सुशील कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। डॉ० अश्विनी पाण्डेय प्रवक्ता (विज्ञान) डायट ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्वारा डिजिटल लिटरेसी की उपयोगिता पर चर्चा की गई है और बताया गया कि आने वाले समय में प्रत्येक बच्चे और नागरिक का डिजिटल लिटरेट होना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत डायट प्राचार्य आदरणीय डॉ० विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा प्रवक्ता डायट द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह, राजकुमार, ह्यूमाना के सदस्य तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के गणित एवं विज्ञान के शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे लिए
003
0 Comments