संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
आसिफ हुसैनी
भाँवरकोल (गाजीपुर)- भाँवरकोल शिक्षा क्षेत्र के लौवाडीह संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को मालसा प्राथमिक विद्यालय पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन नोडल शिक्षक संकुल प्रभारी रत्नाकर द्विवेदी और खेल शिक्षक बिदेश प्रजापति के द्वारा किया गया। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में मालसा की संध्या, 100 मीटर दौड़ में अंजलि और 200 मीटर दौड़ में अनामिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय रेवसड़ा और बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय मुर्तजीपुर विजयी रहे। बालक उच्च प्राथमिक वर्ग कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय मूर्तज़ीपुर और बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय चाँदपुर विजय हुए।
इस बाली क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मलसा विद्यालय के शिक्षक आलोक द्विवेदी और मनीष सिंह विसेन के साथ संकुल के अन्य शिक्षकों ने उठायी। अन्त विजयी टीम व बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर सत्यम उपाध्याय, जितेन्द्र नाथ, अखिलेश कुशवाहा, दीनबन्धु राय, मलिक अहमद, सतीष यादव, प्रमोद यादव, हीरालाल इत्यादि अपने प्रतिभागी बच्चों के साथ उपस्थित रहे तथा कार्ययक्रम का संचालन आलोक द्विवेदी ने किया।
0 Comments