मेगा अपार दिवस 9व10 दिसम्बर विशेष

मेगा अपार दिवस 9व10 दिसम्बर विशेष
सोहराब अंसारी) 
जौनपुर: स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सभी विद्यालयों में 9 व 10 को मेगा अपार दिवस मनाने के लिए निर्देश दिया है।इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में 9 व 10 को मेगा अपार दिवस मनाया जाएगा। विद्यालयों में अध्ययन रत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने के लिए आटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाने का कार्य किया जाएगा।यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की 9 10 तारीख को होना है।यदि इन तिथियों में कोई अवकाश है तो अगले कार्य दिवस में मेगा अपार दिवस मनाते हुए बच्चों की आईडी तैयार की जाएगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में अपार कार्यक्रम में तेज़ी लाने के उद्देश्य से सभी विद्यालयों में मेगा अपार दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा।जैसा कि अवगत हों कि''एक राष्ट्र,एक छात्र'' के तहत अब हर छात्र की विशिष्ट पहचान (12 अंक की आईडी) होगी, जो उसकी बाल वाटिका से पीएचडी की पढ़ाई और नौकरी पाने तक मददगार होगी। आधार की तर्ज पर काम करने वाली आईडी को अपार नाम दिया गया है यह योजना अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी।12 अंकों की अपार आईडी आधार से लिंक होगी।यह प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के छात्र-छात्राओं के वर्तमान पैन नंबर का स्थान लेगी इससे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति एवं उपलब्धि की ट्रैकिंग की जा सकेगी। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक यात्रा तथा उनके अंक पत्र आदि के विवरण स्वत:अपार आईडी में सुरक्षित हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments