धूम धाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
जौनपुर:आज नगर क्षेत्र के शिया इन्टर कालेज के मैदान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समेकित शिक्षा द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर किया। साथ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , लेखाधिकारी राजीव पाण्डेय गहना कोठी से विनीत सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित किया।इसके बाद जिला बेसिक अधिकारी ने डीएम दिनेश चन्द्र को बुके शाल , मोमेंटो देकर सम्मानित किया समेकित शिक्षा समन्वयक शशिधर उपाध्याय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , लेखा अधिकारी राजीव पाण्डेय विनित सेठ, एबीएसए उदयभान कुशवाहा , सौरभ कनौजिया, विशाल उपाध्याय , अरुण मौर्या दुर्गेश पटेल को बुके शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सबका स्वागत किया और अन्य कार्यक्रमों से लोगों का दिल जीत लिया।डीएम दिनेश चंद्र ने गुब्बारा हवा में छोड़ा और ट्रैक पर मशाल लेकर खड़े दिव्यांग छात्र आशीष गौंड ने मैदान में दौड़ लगाई।बच्चों ने कार्यक्रम में कई प्रकार के खेल में प्रतिभाग किया। 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ ,केला दौड़, गोली चम्मच दौड़,सुलेख प्रतियोगिता आदि कराए गए।केला दौड़ में वासिफ प्रथम, विक्की द्वितीय, विराट तृतीय, 50 मीटर बालिका दौड़ में परी सरोज प्रथम तान्या द्वितीय,100 मीटर दौड़ में नितेश प्रथम, शिवा शर्मा द्वितीय, गोली चम्मच दौड़ में विक्की प्रथम , समर द्वितीय आयुष तृतीय सुलेख में स्वतंत्र प्रथम, महिमा द्वितीय, आकांक्षा तृतीय आदि गेम कराए गए।जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बच्चों को चॉकलेट दिया।उन्होंने बच्चों को शॉल पहना कर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।।जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील होते हुए परिषदीय बच्चों को उनके उस छेत्र में प्रगतिशील करना व उनकी कला को निखारना है जिसमे वह रुचि लेता है।जिलाधिकारी ने समाजसेवी लोगों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस कार्य मे सभी को निष्ठापूर्वक सहयोग करना चाहिए।बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने भी उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो समय समय पर कार्यक्रमों में अपना विशेष योगदान देते रहे हैं।इस मौके पर सभी विकास खण्डों से विशेष शिक्षक ज्योति सिंह,विवेक सिंह, संजय मिश्रा प्रमोद कुमार माली , मनोज गुप्ता, शक्ति सिंह विजय सिंह सुनीता कुशवाहा आनन्द तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।
0 Comments