डीजे संचालकों के साथ बैठक में कराया सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन से अवगत

डीजे संचालकों के साथ बैठक में कराया सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन से अवगत
सोहराब अंसारी) 
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के सुबह अचानक निकले भ्रमण पर दिए गए निर्देश पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने दिन के लगभग 2 बजे सभी डीजे संचालकों को बुलाकर आवश्यक बैठक किया। शहर कोतवाल ने बैठक में उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से अवगत कराया।साथ ही साथ यह भी बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही डी जे चलाया जाएगा।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बताया कि वह अपने डीजे की आवाज को कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही बजाएं।साथ ही यह बताया गया कि 10 बजे रात्रि के बाद यदि डीजे बजा तो पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करेगी। इस समय जैसा कि देखा जा रहा है कि डीजे की तेज आवाज से लोगों का जीना हराम हो गया है।ध्वनि प्रदूषण के कारण बहुत सी समस्याएं लोगों को होती है जिनमे ह्रदय संबंधी,नींद न आना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं।इन समस्याओं के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने इस पर शक्ति से कार्य करने के लिए समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है।

Post a Comment

0 Comments