( सोहराब अंसारी )
जौनपुर: दिनांक 29-1-2025 को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह के आह्वान पर बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा की पूरी टीम ने श्रद्धालुओं की सेवा का कार्य पूरी तन्मयता से किया।प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सतहरिया पड़ाव पर पूर्ण व्यवस्था की गई थी।उनके भोजन,आवास,दवा आदि की पूरी व्यवस्था की गई जिससे उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की थकान को दूर करने के लिए स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा सुन्दरकाण्ड पढ़ा गया।बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं का सत हरिया पड़ाव पर उनकी सेवा करने के लिए,उनके खान-पान की व्यवस्था करने के लिए और जगह-जगह जनपद जौनपुर में सभी बेसिक शिक्षा के जितने विद्यालय थे वहां पर श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था,उनके रोकने स्थान करने की दैनिक कार्यक्रम करने की व्यवस्था करने के लिए,आवागमन की सुविधा को सुपर बनाए रखने के लिए समस्त टीम, शिक्षक संगठनों के सभी पदाधिकारी गण,बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी गण,बेसिक शिक्षा परिवार की समस्त टीम का मुखिया होने के नाते हृदय से आभार व्यक्त किया।सभी लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा पूरी तन्मयता से की।डॉगोरखनाथ पटेल ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से की गई सेवा सच्ची और सार्थक होती है।उन्होंने कहा कि श्रद्धा से ज्ञान, विनम्रता से मान और योग्यता से स्थान मिलता है, जिन लोगों के पास ये तीनों होते हैं, उन्हें हर जगह मान-सम्मान मिलता है समय कैसा भी हो, अच्छा हो या बुरा, हमें धैर्य और विनम्रता नहीं छोड़नी चाहिए।
0 Comments