NCP नेता शरद पवार ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की ख़िदमत में पेश की चादर

एनसीपी नेता शरद पवार जी ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की ख़िदमत में चादर पेश की।
मुंबई। देशभर में शांतता और बंधुत्व का माहौल बना रहे और देश में  सामाजिक एकता अडिग रहे, इस भावना के साथ नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार पार्टी की तरफ़ से अजमेर शरीफ़ में मौजूद ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती(र.अ.) के उर्स-ए-मुबारक के मौक़े पर पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिराज मेंहदी के माध्यम से एक पवित्र चादर भेजी गई है।
यह चादर ओलमा-ए-कराम, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।  अजमेर शरीफ़ में ये चादर दरगाह के सज्जादानशीन जनाब सैय्यद ग़ुलाम किब्रिया को सौंपी जाएगी।  इस उपक्रम के माध्यम से पार्टी ने धार्मिक सद्भाव और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता शरद पवार जी के अलावा पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिराज मेंहदी (पूर्व एमएलसी) के साथ ही मुस्लिम समाज के कई रहनुमा, जिसमें- मौलाना मोहम्मद इरफ़ान अलीमी, मौलाना ग़ुलाम नबी रज़ा, हाजी चांद बाबा, मौलाना अली अहमद, मौलाना सैयदुर रहमान, मौलाना अशरफ़ी, मौलाना ज़ुल्फिकार हैदर रिज़वी करबलाई, मौलाना सज्जाद-उर-रहमान और  मौलाना शाहिदुल रहमान ख़ासतौर से मौजूद थे।
इसी के साथ एनसीपी के जो नेता मौजूद थे, उनमें श्री सैयद अली अशरफ़(पूर्व राज्यमंत्री दर्जा), पूर्व विधायक श्री मिलिंद(अन्ना) कांबले, पार्टी के प्रवक्ता श्री महेश तपासे,  श्री वारिस सलीम खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनसीपी(अल्पसंख्यक विभाग)( प्रभारी महाराष्ट्र), श्री मोहम्मद असलम इराकी राष्ट्रीय सचिव, श्री विक्रम सिंह अध्यक्ष एनसीपी(अल्पसंख्यक विभाग)उत्तर प्रदेश और एनसीपी नेता रशीद ख़ान मुख्य थे।

Post a Comment

0 Comments