पुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना आज़ाद

पुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना  आज़ाद

लखनऊ। प्रख्यात विद्वान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67वीं पुण्यतिथि पर न्यू हैदराबाद स्थित बांदी हाउस में उन्हें याद किया गया। उनकी याद में पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी ने एक सभा का आयोजन किया।

मौलाना आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सिराज मेहदी ने कहा कि भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ाद कराने के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद ने गांधी जी के साथ संघर्ष किया। कई आंदोलनों में वह गांधी जी के साथ रहे।

उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद शिक्षा के प्रसार के बड़े समर्थक थे और सर सैय्यद के विचारों से बहुत प्रभावित थे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री इंसराम अली, सुशील दुबे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाज़ अहमद, महासचिव मोहम्मद नासिर, ब्रजेश द्विवेदी, आगा परवेज मसीह और मोहम्मद असलम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments