जौनपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को बरसठी ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में प्राप्त गम्भीर अनियमितता के परिणाम स्वरूप सम्बंधित प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलम्बित करते हुये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन/मानदेय भी रोका । बीएसए ने शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत अभियान की प्रगति, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना, साफ-सफाई आदि का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया।
बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बनकट महुवारी पूर्वान्ह 08:45 पर पहुचे। यहां पर कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल नामांकित 86 छात्रों में 38 छात्र स्कूल आए थे। बीएसए ने बच्चों से बातचीत करके उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया। कक्षा 3 में अध्ययनरत बच्चे से हिन्दी भाषा में मगरमच्छ शब्द लिखवाये जाने पर बच्चे द्वारा सही-सही शब्द नहीं लिखा जा सका। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत शैक्षिक सत्र मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रूपए के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका को अवलोकित न कराते हुये बताया कि उनके द्वारा उक्त पंजिका व विद्यालय को प्राप्त टैबलेट घर पर रखा गया है। विद्यालय का प्रधानाध्यापक कक्ष अत्यन्त गन्दा एवं जगह-जगह रद्दी फेकी गयी पाये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। विद्यालय का शौचालय अत्यंत गन्दा एवं हैण्डवाश टूटा हुआ पाया गया। प्रधानमन्त्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय में खिचड़ी बनायी जा रही थी, परन्तु भोजन का निर्माण गैस चूल्हे के स्थान पर लकड़ी के चूल्हे पर किया जा रहा था। गैस चूल्हे पर भोजन का निर्माण न कराये जाने के सम्बंध में प्रधानाध्यापक का सन्तोषजनक प्रतिउत्तर नहीं दिया गया। विद्यालय की रंगाई-पुताई प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं करायी गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय को भौतिक रूप से अवलोकित किये जाने पर बीएसए द्वारा पाया गया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई कम से कम 3 वर्ष पूर्व करायी गयी है। विद्यालय परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं तथा विद्यालय के कक्षा-कक्ष में झाले लगे हुये प्राप्त हुये। विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका में विद्यालय द्वारा अनुपस्थिति छात्रों का विवरण अंकित न करते हुये उक्त स्थान पर सिर्फ बिन्दू लगाकर रिक्त छोड़ा गया पाया गया। बीएसए को प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि को अवलोकित नहीं कराया जा सका। विद्यालय में प्राप्त उक्त गम्भीर कमियों यथा कम्पोजिट धनराशि का दुरूपयोग, टैबलेट का प्रयोग विभागीय निर्देशों के विपरीत , एवं समय-समय पर निर्गत स्वच्छता हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के विपरीत आचरण किये जाने पर बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुये समस्त शिक्षकों से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर पर बीएसए पूर्वान्ह 09:15 पर पहुचे। यहां पर कार्यरत शिक्षामित्र श्रीमती ऊषा यादव अनधिकृत रूप से विद्यालय पर अनुपस्थिति पायी गयी। जिसके कारण बीएसए ने शिक्षामित्र का निरीक्षण तिथि का मानदेय अवरूद्ध कर दिया। शेष अन्य समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल नामांकित 63 छात्रों में 20 छात्र स्कूल आए थे, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह भोजन में लाभार्थी छात्र संख्या 30 अंकित की थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत शैक्षिक सत्र मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 25000 रूपए के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका को अवलोकित न कराते हुये बताया कि उनके द्वारा उक्त पंजिका व विद्यालय को प्राप्त टैबलेट घर पर रखा गया है। विद्यालय का प्रधानाध्यापक कक्ष अत्यन्त गन्दा एवं कमरों मे झाले पाये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। विद्यालय का एक कक्षा-कक्ष पूरी तरह से कबाड़ से भरा हुआ पाया गया। विद्यालय का शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाया गया। प्रधानमन्त्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय में भोजन निर्माण की प्रक्रिया गतिमान पायी गयी। विद्यालय की रंगाई-पुताई प्रधानाध्यापक द्वारा सिर्फ सड़क के किनारे-किनारे विद्यालय की वाह्य दीवालों पर करायी गयी पायी गयी। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं पाया गया । बीएसए को प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि को अवलोकित नहीं कराया जा सका। विद्यालय में प्राप्त उक्त गम्भीर कमियों यथा कम्पोजिट धनराशि का दुरूपयोग, टैबलेट का दुरूपयोग, एवं समय-समय पर निर्गत स्वच्छता हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के विपरीत आचरण किये जाने पर बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री स्वामीनाथ पाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुये समस्त शिक्षकों से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय बारीगाँव पर बीएसए पूर्वान्ह 09:42 पर पहुचे। यहां पर कार्यरत सहायक अध्यापक श्री इन्द्रजीत यादव स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली मे गये हुये थे। शेष अन्य समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित मिले। विद्यालय में कुल नामांकित 210 छात्रों में सिर्फ 57 छात्र स्कूल आए थे । विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत शैक्षिक सत्र मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रूपए के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका को अवलोकित न कराते हुये बताया कि उनके द्वारा उक्त पंजिका को घर पर रखा गया है। विद्यालय द्वारा अध्ययरत छात्रों की अनुपस्थिति का विवरण गत 10 कार्य दिवसों से अद्यतन नहीं किया गया पाया गया। विद्यालय का शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाया गया। प्रधानमन्त्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका में प्राथमिक स्तर में 53 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 60 संख्या विद्यालय द्वारा दर्ज की गयी प्राप्त होने पर बीएसए द्वारा विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में यह स्पष्ट हुआ कि पंजिका में प्राथमिक स्तर में वास्तविक उपस्थिति 25 व उच्च प्राथमिक स्तर में वास्तविक उपस्थिति 32 है। विद्यालय में निर्मित भोजन की गुणवत्ता अच्छी नही पायी गयी। विद्यालय की रंगाई-पुताई प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं करायी गयी पायी गयी। विद्यालय का ब्लैक-बोर्ड टूटा हुआ पाया गया। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं पाया गया । बीएसए को प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि को अवलोकित नहीं कराया जा सका। विद्यालय में प्राप्त उक्त गम्भीर कमियों यथा कम्पोजिट धनराशि का दुरूपयोग, एवं समय-समय पर निर्गत स्वच्छता हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के विपरीत आचरण किये जाने पर बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मानिकचन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों को अग्रिम वेतन वृद्धि को अवरूद्ध किये जाने के सम्बंध में स्पष्टीकरण निर्गत करते हुये निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसहाँ पर .बीएसए पूर्वान्ह 10:20 पर पहुचे। यहां पर कार्यरत समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित मिले। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत शैक्षिक सत्र मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि कुल 50000 रूपए के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका अद्यतन नहीं पायी गयी। विद्यालय में कुल नामांकित 92 छात्रों के सापेक्ष कुल 60 छात्र विद्यालय पर उपस्थिति पाये गये, जबकि विद्यालय द्वारा मध्यान्ह भोजन पंजिका में लाभार्थी छात्र संख्या 80 दर्ज की गयी प्राप्त हुयी। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय में तहरी एवं दूध का वितरण किया गया था। विद्यालय का रसोईघर अत्यंत गंदा पाया गया। रसोईघर के निरीक्षण में बीएसए द्वारा पाया गया कि भोजन का निर्माण गैस चूल्हे पर न कराकर लकड़ी व चूल्हे पर किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराये जाने पर मौके पर ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बंधित ग्राम प्रधान से वार्ता कर भोजन का निर्माण लकड़ी व चूल्हे के स्थान पर गैस चूल्हे पर कराये जाने निर्देशित किया गया। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं पाया गया । बीएसए को प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कार्यरत सहायक लेखाकार श्री पंकज दूबे द्वारा प्रधानाध्यापको के साथ सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जाता है, तद्क्रम में मौके पर ही सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर श्री पंकज दूबे के कार्य व्यवहार के सम्बंध में विस्तृत आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि को अवलोकित नहीं कराया जा सका। विद्यालय में प्राप्त उक्त गम्भीर कमियों के कारण बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अदेय करते हुये कार्यरत समस्त शिक्षकों को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुये निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय टकटैयाँ पर बीएसए पूर्वान्ह 10:30 व उच्च प्राथमिक विद्यालय टकटैयाँ पर पूर्वान्ह 11:25 पर पहुचे। यहां पर प्राप्त गम्भीर अनियमितताओं के क्रम में बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय टकटैयाँ के प्रधानाध्यापक श्री प्रेमचन्द पाल व उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री विनय कुमार सिंह का ग्रिम आदेश तक वेतन अदेय करते हुये, दोनों विद्यालयों कार्यरत समस्त शिक्षकों, श्री विक्रांत जायसवाल ए0आर0पी सिरकोनी को छोड़कर, का अग्रिम वेतन वृद्धि को अवरूद्ध किये जाने के सम्बंध में स्पष्टीकरण निर्गत करते हुये निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 11:20 पर किया गया। यहाम पर आय-व्यय पंजिका एवं खेलकूद सामग्री का क्रम मानक के अनुरूप न किये जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अदेय करते हुये विद्यालय मे प्राप्त कमियों को पूर्ण कर उक्त के सम्बंध में अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में प्राथमिक विद्यालय सरायवैद्य का निरीक्षण पूर्वान्ह 11:45 पर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्यालय में अद्यतन विद्युत कनेक्सन न होने पर भी बिजली विभाग का बिल आता है। तद्क्रम में बीएसए द्वारा सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्युत विभाग से उक्त के सम्बंध में समंवय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये विद्यालय को विद्युत संयोजन से आच्छादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
0 Comments