करणी सेना को मिला राजा भैय्या का समर्थन
लखनऊ । क्षत्रिय करणी सेना का 12 अप्रेल को आगरा में होने वाली रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन को मिला जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन कुंडा से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी है जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ,पार्टी दो विधायक ,पदाधिकारी और कार्यकर्ता लाखों की संख्या में रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होंगे ।
0 Comments