जौनपुर:आज दिनाँक 26-4-2025 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ विकासखंड धर्मापुर के कंपोजिट विद्यालय पचहटिया एवं विकासखंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ओझइयां का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जनपद के बेसिक शिक्षा का हाल जाना गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड धर्मापुर के कंपोजिट विद्यालय पचहटिया का निरीक्षण पूर्वांन्ह 10:25 पर किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 199 के सापेक्ष कल 143 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका का अवलोकन किए जाने पर गत तीन कार्य दिवसों की लाभार्थी छात्र संख्या क्रमशः 157,159 एवं 157 दर्ज की गई प्राप्त हुई। गत शैक्षिक वर्ष 2024-25 में विद्यालय द्वारा कुल नामांकित 238 छात्रों के सापेक्ष 224 छात्रों की डीबीटी की गई प्राप्त हुई। विद्यालय की दीवाल पर कंपोजिट धनराशि के व्यय का विवरण शैक्षिक सत्र 2021-22 के बाद से अंकित नहीं पाया गया। गत शैक्षिक सत्र में विद्यालय को प्राप्त कुल 75000 धनराशि के व्यय विवरण की जांच किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पाया गया कि विद्यालय द्वारा एक लोहे के दरवाजे के निर्माण में कुल 17000 रुपए व्यय किए गए हैं, जिसके मूल्यांकन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश निर्गत किए गए। विद्यालय को विभाग द्वारा प्राप्त स्मार्ट टीवी को विद्यालय द्वारा अभी तक इंस्टॉल नहीं किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्ति की गई। विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत मध्याह्न भोजन बच्चों द्वारा क्रमबद्ध रूप से नियत स्थान पर न करते हुए इधर-उधर किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन के किचन एवं भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर दो पंखों को लगवाए जाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। विद्यालय में निर्मित मध्यान भोजन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा चखते हुए भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। विद्यालय प्रांगण साफ सुथरा न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय द्वारा बताया गया कि विद्यालय में सफाई कर्मी साफ सफाई हेतु कभी नहीं आते हैं। तदक्रम में मौके पर ही मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा नगर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका जौनपुर को विद्यालय की नियमित साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी से करवाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ओझइयां का निरीक्षण पूर्वान्ह 11:25 पर किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ प्राप्त हुआ। शैक्षिक सत्र 2024- 25 में विद्यालय द्वारा कुल नामांकित 130 छात्रों के सापेक्ष 116 छात्रों की डीबीटी की गई प्राप्त हुए। विद्यालय द्वारा आपसी सहयोग से छात्रों को वितरित किए गये यूनिफॉर्म से प्रभावित होकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त कार्यरत कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गई।
0 Comments