हज़रत मौलाना सूफी हसनैन साहब की याद में होगी तरही नातखानी

हज़रत मौलाना सूफी हसनैन साहब की याद में होगी तरही नातखानी
जौनपुर । अंजुमन इदरीसीय रौजा अर्जन बड़ी मस्जिद  की मीटिंग  मुकम्मल हुई जिसमें तय हुआ है, मरहूम हज़रत मौलाना सूफी हसनैन अहमद सिद्दीकी साहब इमाम व खतीब जौनपुर की याद मे इंशाअल्लाह 10 मई 2025 बरोज़ शनिचर बाद नमाज़ ईशा एक अज़ीमुश्शान तरही नात ख्वानी का इनकाद अंजुमन इदरीसीय रौजा अर्जन बड़ी मस्जिद की जानिब से होने जा रहा है।आप सभी हज़रात से गुज़ारिश है ज़ायदा से ज़ायदा तादात में तशरीफ़ लायें और प्रोग्राम को कामियाब बनाई। जिसमें सबकी सहमति से सदर  सऊद अहमद, सेक्रेटरी सरफुद्दीन, खजांची आरिफ को चुना गया है। सरपरस्त जनाब शकील गुजरवाल, मो जमील, मो निजामुद्दी, मो इस्लाम, फिरोज अहमद, नसीम अहमद, मो नदीम, मो फजल निजामी, परवेज़ निजामी, नबीउल्लाह, मो असलम, शायर अकमल जौनपुरी इत्यादि लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद गांधी ने दी।

Post a Comment

0 Comments