जौनपुर। भदोही को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-135 वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन इसकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। विशेषकर रामदयालगंज बाजार से लेकर सई नदी पुल तक का करीब एक किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस मार्ग को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटी हुई परत और उड़ती धूल इसकी भयावह स्थिति को बयान करती है। बता दें कि हर दिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह मार्ग दुर्घटनाओं का अड्डा बन चुका है। गड्ढों से बचने के चक्कर में वाहन आपस में टकरा जाते हैं या असंतुलित होकर पलट जाते हैं जिससे जान-माल की हानि हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाजार क्षेत्र में धूल की मोटी परत से दुकानदारों और राहगीरों का जीना दूभर हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह मार्ग जीवन के लिए खतरा बन चुका है। लोगों ने शासन—प्रशासन से मांग किया कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत करायी जाय और इसे शीघ्र पूर्ण किया जाय, ताकि लोग राहत की सांस ले सके और हादसों पर रोक लगे। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा धरना प्रदर्शन भी हो सकता है।
0 Comments