भारत का ऑपरेशन सिंदूर , आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक , 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त


भारत का ऑपरेशन सिंदूर , आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक , 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने आधी रात में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा स्ट्राइक किया है। महज 4 मिनट के अंदर ही आतंकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए। इसमें 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफित सईद के ठिकाने भी शामिल हैं। भारतीय सेना के इस हमले में लश्कर के मिलिट्री टैंक भी उड़ा दिए गए हैं। पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा- 'न्याय पूरा हुआ'।


भारतीय सेना ने कहा कि 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत हमले में नौ स्थलों को निशाना बनाया गया। सेना ने बुधवार तड़के एक बयान में कहा, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी।

भारतीय सेना ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के बुनियादी ढांचे को खत्म करने का काम किया है। भारत की तरफ से तड़के 1:28 मिनट से लेकर 1:32 मिनट के बीच इस हमले को अंजाम दिया गया है। महज 4 मिनट में ही पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को 9 ठिकाने धुंआ-धुआं हो गए।

इस हमले की जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तानी सेना के किसी भी फैसिलिटी को टारगेट नहीं किया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम का परिचय दिया है।

बीते 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन का नाम सामने आया था, जिसके बाद भारत ने जबाबी कार्रवाई करते हुए पहले पाकिस्तान के साथ सभी तरह के डिप्लोमैटिक रिलेशन को खत्म कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर ये हमला किया है।

Post a Comment

0 Comments