धूमधाम से मनाया गया कम्पोजिट विद्यालय गदन अर्ज़ानी का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया कम्पोजिट विद्यालय गदन अर्ज़ानी का वार्षिकोत्सव
जौनपुर । वॉर्ड नo 17 रोजा अर्जन में शारदा वार्षिकोत्सव व ईको क्लब फॉर्मेशन लाइफ़ 2025 कम्पोजिट विद्यालय गदन अरजानी पर छात्र छात्राओं ने उत्साह से मनाया । कार्यक्रम में सभासद शाहनवाज़ मंजूर ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए छात्रों से आह्वान किया कि मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर देश एवं ज़िले का नाम रौशन करे । छात्रों की उपस्थिति पुरस्कार वितरण सहित अध्यक्ष श्रीमती सलमा, नसरीन फ़ातिमा प्रभारी, सीमा बानो, अध्यापक मोहम्मद कलीम सिद्दीक़ी अशीष मौर्य मोहम्मद दानिश व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments